Monday 25 September 2017

KVS New Library Policy

Saturday 23 September 2017

स्वस्थ्य बच्चें स्वस्थ भारत

स्वस्थ्य बच्चें स्वस्थ भारत  कार्यक्रम के तहत आज केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य श्री बख्ते मुनीम ने इस अभियान के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वस्थ्य बच्चें ही स्वस्थ भारत की नीव है और के वि के सभी बच्चों का एक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा जिसमें बच्चें के स्वास्थ्य की सभी जानकारी स्कूल दर्ज करेगा और अभिभावकों को भी इस रिपोर्ट से परिचित कराया जायेगा | सुश्री अरुणा त्रिपाठी, श्री बिजेंद्र सिंह और श्री जनार्दन ध्यानी ने विस्तार से सभी शिक्षकों को समझाया कि कक्षा एक से चार तक के बच्चों की 16 गतिविधियों द्वारा और कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों की 7 गतिविधियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा | च्चों का स्वास्थ्य BMI
के आधार पर भी जांचा जाएगा |

DIGITAL LIBRARY WORKSHOP AT ZIET CHD

Three days workshop was conducted at ZIET Chandigarh (19-21 Sep 2017) on Institutional Repositary in KV Library. In this workshop an open source software Green Stone Digital Library (GSDL) teach  by Sh Neeraj Singh , Sr. Asst Librarian Punjab University. there were 23 KV Librarian . The participants could know how to customize this software.

Wednesday 13 September 2017

शैक्षणिक साझा कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज के विद्यार्थी

राजकीय इंटर कालेज रायवाला के छात्र छात्राओं ने बुधवार कों साझा शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय रायवाला का दौरा किया और इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया | उन्होंने के वि रायवाला कि कम्प्युटर प्रयोगशाला , भौतिकी प्रयोगशाला, रसायनिक प्रयोगशाला, खेल विभाग और पुस्तकालय का दौरा कर विभिन्न जानकारियों कों जुटाया और अपने जीवन में  कुछ नया करने के लिये प्रेरणा ली |
राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता श्री एस एस राणा व श्रीमती मंजू उनियाल के नेतृत्व कक्षा १२ व ११ के 3०  बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में हिस्सा लिया और के वि रायवाला की प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय का दौरा कर विभिन्न जानकारी जुटाई | साइंस के छात्र हिमांशु सैनी ने पुस्तकालय में प्रेमचंद द्वारा लिखित गोदान पढ़ने की इच्छा जताई तो वही रिशिका कंप्यूटर लैब देखकर रोमांचित हो उठी | इस दौरान दोनों विद्यालयों के बच्चों ने आपस में समान रूचि वाले विषयों पर चर्चा भी की और साथ में जल पान ग्रहण किया | इस भ्रमण में अनुज सिंह, अनूप सिंह, दीपक राणा, शिवम चौहान, विकास चौहान, अजय चौहान, गौरव,अश्सिश शर्मा, हिमांशु चौहान, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, अनुज क्षेत्री, सुमित शर्मा, श्रीकांत चंद, वंदन रावत, सीमा, संतोषी थापा, आशा पुंडीर, करिश्मा, मीनक्षी,पूजा, साक्षी, निकिता, शिवानी, सिमरन श्वेता, अंजली चौहान, और शिखा आदि ने हिस्सा लिया |
विद्यालय के प्राचार्य बख्ते मुनीम ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार के वि कों अपने निकटतम राजकीय विद्यालयों के साथ मिलकर साझा शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित करना है ताकि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चें भी प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ें और यह जान सके कि शैक्षणिक क्षेत्र में नई तकनीक कों किस तरह से प्रयोग किया जा रहा है और इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित  किये जा रहे है | उन्होंने कहा कि सभी बच्चों कों सामान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिये जिससे देश की तरक्की सुनिश्चित हो सके |

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आर एस खत्री , उप प्राचार्य प्रवीण नायडू, एम एस रावत, ए के वर्मा, जनार्धन ध्यानी , जी एस चौहान और सुनील सैनी उपस्थित थे | 

Wednesday 6 September 2017

के वि रायवाला में शिक्षक दिवस का आयोजन

 
के वि रायवाला में शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम से मानाया गया | प्राचार्य श्री बख्ते मुनीम ने सभी शिक्षकों से बच्चों का भविष्य सवारने की अपील की और यह प्रण लेने के लिए प्रेरित किया कि अपने कार्य को आत्म संतुष्टि के लिए करना है न कि सिर्फ ड्यूटी निभाने के लिए  | उन्होंने सभी को इस अवसर पर बधाई दी | 

राष्ट्रीय पुस्तक मेला देहरादून



राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन देहरादून में दिनांक 28 अगस्त  2017 से 5 सितम्बर 2017 तक आयोजित किया गया | के वि रायवाला की टीम भी जिसमे श्री अनिल कुमार  वर्मा , श्रीमति सुनीता गुप्ता और श्री सुनील सैनी ने इस मेले में शिरकत की  और बच्चों के लिए 230 किताबे खरीदी | इस मेले में नामचीन प्रकाशक जैसे नेशनल बुक ट्रस्ट, विले प्रकाशक, सस्ता प्रकाशन, प्रभात, राजपाल एंड संस , अमर चित्र कथा, आदि करीब 60 प्रकाशकों   ने हिस्सा लिया | इस तरह के आयोजनों से लोगो में पढने की आदतों का विकास होता है |

Monday 4 September 2017

5 सितम्बर -शिक्षक दिवस

Sarvepalli Radhakrishnan  (5 September 1888 – 17 April 1975) was an Indian philosopher and statesman who was the first Vice President of India (1952–1962) and the second President of India from 1962 to 1967
One of India's most distinguished twentieth-century scholars of comparative religion and philosophy , his academic appointments included the King George V Chair of Mental and Moral Science at the University of Calcutta (1921–1932) and Spalding Professor of Eastern Religion and Ethics at University of Oxford (1936–1952).
His philosophy was grounded in Advaita Vedanta, reinterpreting this tradition for a contemporary understanding. He defended Hinduism against "uninformed Western criticism", contributing to the formation of contemporary Hindu identity.  He has been influential in shaping the understanding of Hinduism, in both India and the west, and earned a reputation as a bridge-builder between India and the West.

Radhakrishnan was awarded several high awards during his life, including a knighthood in 1931, the Bharat Ratna, the highest civilian award in India, in 1954, and honorary membership of the British Royal Order of Merit in 1963. Radhakrishnan believed that "teachers should be the best minds in the country". Since 1962, his birthday is celebrated in India as Teachers' Day on 5 September.