Wednesday, 13 September 2017

शैक्षणिक साझा कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज के विद्यार्थी

राजकीय इंटर कालेज रायवाला के छात्र छात्राओं ने बुधवार कों साझा शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय रायवाला का दौरा किया और इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया | उन्होंने के वि रायवाला कि कम्प्युटर प्रयोगशाला , भौतिकी प्रयोगशाला, रसायनिक प्रयोगशाला, खेल विभाग और पुस्तकालय का दौरा कर विभिन्न जानकारियों कों जुटाया और अपने जीवन में  कुछ नया करने के लिये प्रेरणा ली |
राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता श्री एस एस राणा व श्रीमती मंजू उनियाल के नेतृत्व कक्षा १२ व ११ के 3०  बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में हिस्सा लिया और के वि रायवाला की प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय का दौरा कर विभिन्न जानकारी जुटाई | साइंस के छात्र हिमांशु सैनी ने पुस्तकालय में प्रेमचंद द्वारा लिखित गोदान पढ़ने की इच्छा जताई तो वही रिशिका कंप्यूटर लैब देखकर रोमांचित हो उठी | इस दौरान दोनों विद्यालयों के बच्चों ने आपस में समान रूचि वाले विषयों पर चर्चा भी की और साथ में जल पान ग्रहण किया | इस भ्रमण में अनुज सिंह, अनूप सिंह, दीपक राणा, शिवम चौहान, विकास चौहान, अजय चौहान, गौरव,अश्सिश शर्मा, हिमांशु चौहान, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, अनुज क्षेत्री, सुमित शर्मा, श्रीकांत चंद, वंदन रावत, सीमा, संतोषी थापा, आशा पुंडीर, करिश्मा, मीनक्षी,पूजा, साक्षी, निकिता, शिवानी, सिमरन श्वेता, अंजली चौहान, और शिखा आदि ने हिस्सा लिया |
विद्यालय के प्राचार्य बख्ते मुनीम ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार के वि कों अपने निकटतम राजकीय विद्यालयों के साथ मिलकर साझा शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित करना है ताकि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चें भी प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ें और यह जान सके कि शैक्षणिक क्षेत्र में नई तकनीक कों किस तरह से प्रयोग किया जा रहा है और इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित  किये जा रहे है | उन्होंने कहा कि सभी बच्चों कों सामान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिये जिससे देश की तरक्की सुनिश्चित हो सके |

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आर एस खत्री , उप प्राचार्य प्रवीण नायडू, एम एस रावत, ए के वर्मा, जनार्धन ध्यानी , जी एस चौहान और सुनील सैनी उपस्थित थे | 

Related Posts:

  • जेईई मेन—2017 टॉपर कल्पित वीरवाल की सफलता की कहानी जेईई मेन—2017 टॉपर कल्पित वीरवाल आज के दौर में तेजी से बढ़ रहे महंगे मोबाइल रखने और सोशल साइट्स जैसे शौक से दूर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग तब तक ही करना चाहिए जितनी उसकी आपको जरूरत है।एक सा… Read More
  • TARUNOSTSAVA- TIME TABLE KV RAIWALA KENDIRYA VIDYALAYA RAIWALA,  TIME TABLE FOR TARUNOTSAVA SCHEME Day 1 2 3 4 5 6 7 8 Monday Chem- Ms Aruna Commerce- Ms Renu Geograp… Read More
  • HAPPY FATHER'S DAY  HAPPY FATHER'S DAY TO ALL. DEAR CHILDRENS ALWAYS RESPECT YOUR PARENT. … Read More
  • World Earth Day Our planet is truly a magnificent place. Known as the Blue Planet due to its abundance of water, the Earth is an incredibly complex and vibrant ecosystem, where living organisms interact with each other and their environm… Read More
  • Intellectual property rights Intellectual property rights Intellectual property rights include patents, copyright, industrial design rights, trademarks, plant variety rights, trade dress, geographical indication… Read More

0 comments:

Post a Comment