Wednesday, 13 September 2017

शैक्षणिक साझा कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज के विद्यार्थी

राजकीय इंटर कालेज रायवाला के छात्र छात्राओं ने बुधवार कों साझा शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय रायवाला का दौरा किया और इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया | उन्होंने के वि रायवाला कि कम्प्युटर प्रयोगशाला , भौतिकी प्रयोगशाला, रसायनिक प्रयोगशाला, खेल विभाग और पुस्तकालय का दौरा कर विभिन्न जानकारियों कों जुटाया और अपने जीवन में  कुछ नया करने के लिये प्रेरणा ली |
राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता श्री एस एस राणा व श्रीमती मंजू उनियाल के नेतृत्व कक्षा १२ व ११ के 3०  बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में हिस्सा लिया और के वि रायवाला की प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय का दौरा कर विभिन्न जानकारी जुटाई | साइंस के छात्र हिमांशु सैनी ने पुस्तकालय में प्रेमचंद द्वारा लिखित गोदान पढ़ने की इच्छा जताई तो वही रिशिका कंप्यूटर लैब देखकर रोमांचित हो उठी | इस दौरान दोनों विद्यालयों के बच्चों ने आपस में समान रूचि वाले विषयों पर चर्चा भी की और साथ में जल पान ग्रहण किया | इस भ्रमण में अनुज सिंह, अनूप सिंह, दीपक राणा, शिवम चौहान, विकास चौहान, अजय चौहान, गौरव,अश्सिश शर्मा, हिमांशु चौहान, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, अनुज क्षेत्री, सुमित शर्मा, श्रीकांत चंद, वंदन रावत, सीमा, संतोषी थापा, आशा पुंडीर, करिश्मा, मीनक्षी,पूजा, साक्षी, निकिता, शिवानी, सिमरन श्वेता, अंजली चौहान, और शिखा आदि ने हिस्सा लिया |
विद्यालय के प्राचार्य बख्ते मुनीम ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार के वि कों अपने निकटतम राजकीय विद्यालयों के साथ मिलकर साझा शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित करना है ताकि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चें भी प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ें और यह जान सके कि शैक्षणिक क्षेत्र में नई तकनीक कों किस तरह से प्रयोग किया जा रहा है और इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित  किये जा रहे है | उन्होंने कहा कि सभी बच्चों कों सामान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिये जिससे देश की तरक्की सुनिश्चित हो सके |

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आर एस खत्री , उप प्राचार्य प्रवीण नायडू, एम एस रावत, ए के वर्मा, जनार्धन ध्यानी , जी एस चौहान और सुनील सैनी उपस्थित थे | 

Related Posts:

  • के वि रायवाला में शिक्षक दिवस का आयोजन   के वि रायवाला में शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम से मानाया गया | प्राचार्य श्री बख्ते मुनीम ने सभी शिक्षकों से बच्चों का भविष्य सवारने की अपील की और यह प्रण लेने के लिए प्रेरित किया कि अपने कार्य को आत्म संतुष्टि के लिए… Read More
  • 29 अगस्त - राष्ट्रीय खेल दिवस  मेजर ध्यानचंद सिंह (29 अगस्त, 1905 -3 दिसंबर, 1979) भारतीय फील्ड हॉकी के भूतपूर्व खिलाड़ी एवं कप्तान थे। भारत एवं विश्व हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाडड़ियों में उनकी गिनती होती है। वे तीन बार ओलम्पिक&n… Read More
  • 5 सितम्बर -शिक्षक दिवस Sarvepalli Radhakrishnan  (5 September 1888 – 17 April 1975) was an Indian philosopher and statesman who was the first Vice President of India (1952–1962) and the second President of Ind… Read More
  • MEETING OF PTA ON " ROLE OF SOCIETY IN NATION BUILDING" A meeting of PTA was conducted on 14 August 2017 in Library Hall. The topic was Role of Society in Nation Building, Sh. Bakhte Muneem, Principal KV Raiwala express his views and said that this is duty of every citizen to d… Read More
  • राष्ट्रीय पुस्तक मेला देहरादून राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन देहरादून में दिनांक 28 अगस्त  2017 से 5 सितम्बर 2017 तक आयोजित किया गया | के वि रायवाला की टीम भी जिसमे श्री अनिल कुमार  वर्मा , श्रीमति सुनीता गुप्ता और श्री सुनील सैनी ने इ… Read More

0 comments:

Post a Comment