Wednesday, 6 September 2017

राष्ट्रीय पुस्तक मेला देहरादून



राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन देहरादून में दिनांक 28 अगस्त  2017 से 5 सितम्बर 2017 तक आयोजित किया गया | के वि रायवाला की टीम भी जिसमे श्री अनिल कुमार  वर्मा , श्रीमति सुनीता गुप्ता और श्री सुनील सैनी ने इस मेले में शिरकत की  और बच्चों के लिए 230 किताबे खरीदी | इस मेले में नामचीन प्रकाशक जैसे नेशनल बुक ट्रस्ट, विले प्रकाशक, सस्ता प्रकाशन, प्रभात, राजपाल एंड संस , अमर चित्र कथा, आदि करीब 60 प्रकाशकों   ने हिस्सा लिया | इस तरह के आयोजनों से लोगो में पढने की आदतों का विकास होता है |

0 comments:

Post a Comment