स्वस्थ्य बच्चें स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत आज केन्द्रीय
विद्यालय रायवाला में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य श्री बख्ते
मुनीम ने इस अभियान के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वस्थ्य बच्चें
ही स्वस्थ भारत की नीव है और के वि के सभी बच्चों का एक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया
जायेगा जिसमें बच्चें के स्वास्थ्य की सभी जानकारी स्कूल दर्ज करेगा और अभिभावकों
को भी इस रिपोर्ट से परिचित कराया जायेगा | सुश्री अरुणा त्रिपाठी, श्री बिजेंद्र सिंह और श्री
जनार्दन ध्यानी ने विस्तार से सभी शिक्षकों को समझाया कि कक्षा एक से चार तक के
बच्चों की 16
गतिविधियों द्वारा और
कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों की 7 गतिविधियों द्वारा
स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा | ब च्चों का स्वास्थ्य BMI
के आधार पर भी जांचा जाएगा |
0 comments:
Post a Comment