Wednesday, 6 September 2017

के वि रायवाला में शिक्षक दिवस का आयोजन

 
के वि रायवाला में शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम से मानाया गया | प्राचार्य श्री बख्ते मुनीम ने सभी शिक्षकों से बच्चों का भविष्य सवारने की अपील की और यह प्रण लेने के लिए प्रेरित किया कि अपने कार्य को आत्म संतुष्टि के लिए करना है न कि सिर्फ ड्यूटी निभाने के लिए  | उन्होंने सभी को इस अवसर पर बधाई दी | 

0 comments:

Post a Comment